Junior Women’s Hockey World Cup: भारत की शानदार जीत, वेल्स को 3-1 से हराकर प्लेऑफ में पहुंची
नई दिल्ली भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेल्स को 3-1 से मात दी। यह मुकाबला 9-16 क्वालिफिकेशन मैच के रूप में खेला गया। भारत की ओर से हीना बानो (14’), सुनलिता टोप्पो (24’) और इशिका (31’) ने गोल किए, जबकि वेल्स के लिए एलोइज़ मोएट (52’) ने एकमात्र गोल किया। Junior Women’s Hockey World Cup 2025 में भारत की जीत भारत ने मैच की शुरुआत से ही अटैक करके दबाव बनाया और पहले 30 सेकेंड में ही पेनल्टी
Read More