उधार के पैसे के लिये हत्या… आरोपी गिरफ्तार…
इम्पेक्ट न्यूज. जशपुर । महज पांच हजार रूपये उधार के पैसे के लिये एक ग्रामीण ने दूसरे ग्रामीण की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के चौबीस घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जशपुर जिले कांसाबेल थाना क्षेत्र के माड़ियाझरिया गांव की है। शनिवार को थाना कांसाबेल पुलिस के द्वारा माड़ियाझरीया कुल्हा दोहर पुलिया के पास शव होने की सूचना पर जांच किया गया । जांच मे पता चला कि शव राधेश्याम लकड़ा निवासी माड़ियाझरीया का है। प्रथम दृष्टिया
Read More