‘जामताड़ा’ फेम एक्टर सचिन चंदवाड़े का दुखद अंत, 25 की उम्र में की आत्महत्या
जलगांव फेमस हिंदी वेब सीरीज ‘जामताड़ा 2’ में नजर आए मराठी एक्टर सचिन चंदवाड़े का 25 साल की उम्र में आत्महत्या से निधन हो गया। उन्हें उनके अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया। जलगांव के परोला जिले के रहने वाले सचिन पुणे आईटी पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। सचिन को बचपन से ही अभिनय का शौक था और वह अपनी नई मराठी फिल्म ‘असुरवन’ की रिलीज की तैयारी कर रहे थे। महाराष्ट्र टाइम्स के अनुसार, सचिन 23 अक्टूबर को अपने जलगांव स्थित आवास पर मृत
Read More