सक्ती में फिर एक बार आयकर विभाग की धमक… इस बार विभाग ने सराफा कारोबारी मनोज अग्रवाल को निशाना बनाया है…
सक्ती। जिले ने एक बार फिर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की खबर सामने आई है, माँ महामाया ज्वेलर्स में दोपहर करीब एक बजे आईटी विभाग के चार से पाँच अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ ज्वेलरी दुकान व संचालक के घर में दबिश दिए, जिससे नगर में हड़कंप का मच गया। बता दें कि दोपहर करीब एक बजे रायपुर व बिलासपुर के आईटी अधिकारी सराफा व्यवसाई मनोज अग्रवाल के दुकान व निवास में दबिश दिए, बताया जर्राह है की आईटी विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी जिसके बाद दबिश
Read More