टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका के साथ रिश्ते सुधरे, रसोई गैस आयात पर बड़ा करार—क्या सस्ता होगा सिलेंडर?
नई दिल्ली. टैरिफ पर जारी तनाव में कमी आते ही भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते एक बार फिर सुधरने शुरू हो गए हैं. खबर है कि अमेरिका और भारत के बीच LPG आयात को लेकर बड़ा करार हुआ है. अमेरिका के साथ साल 2026 के लिए लगभग 22 लाख टन प्रतिवर्ष LPG आयात का अनुबंध किया गया है. अनुबंध के तहत भारत के वार्षिक आयात का लगभग 10% अमेरिका से होगा. इस करार के तहत साल 2026 में आयात शुरू किया जाएगा. भारत की सार्वजनिक तेल कंपनियों ने अमेरिकी
Read More