इजरायली रक्षा बलों ने उत्तरी गाजा के एक अस्पताल पर मारा छापा, 100 ऑपरेटिव को हिरासत में लिया: आईडीएफ
तेल अवीव इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार को उत्तरी गाजा के एक अस्पताल पर छापा मारा और कथित तौर पर अंदर छिपे लगभग 100 हमास ऑपरेटिव को हिरासत में लिया। आईडीएफ के अनुसार, अस्पताल खाली कराने के दौरान करीब 40 ऑपरेटिव को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद नौसेना की एलीट 'शायेटेट 13' कमांडो यूनिट ने छापा मारा। इसके बाद दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया। आईडीएफ ने कहा, "सैनिकों ने जबालिया में कमाल अदवान अस्पताल में हमास के 'आतंकी गढ़' के खिलाफ सटीक अभियान चलाया और नागरिकों
Read More