IC-814 सीरीज पर फटकार के बाद Netflix का निर्णय, अब दिखेंगे हाईजैकर्स के असली नाम
मुंबई डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ का भविष्य क्या होगा, ये आज तय होने वाला है. रियल घटनाओं पर बनी इस वेब सीरीज को जहां ऑडियंस से खूब तारीफ भी मिली, वहीं इस पर विवाद भी छिड़ गया. ‘IC 814’ शो में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट में हाईजैक करने वाले आतंकी, पूरी घटना के दौरान अपने रियल नामों की बजाय, कोड नेम इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. ये नाम हैं- बर्गर, चीफ, शंकर और भोला. सोशल मीडिया पर जनता ने ‘IC 814’ में
Read More