रिश्तेदारी निभाकर मानवीय रिश्तों को कर सकते है मजबूत,
बीजापुर के वासम परिवार ने पेश की ऐसी ही मिसाल,
वर्षों बाद एक छत के नीचे जुट रिश्तों की महत्ता से भावी पीढ़ी को कराया अवगत
बीजापुर। रिश्तेदारी सबसे सर्वभौमिक और सभी मानवीय रिश्तों की बुनियाद है। व्यस्ततम जीवन शैली और एकांकी परिवार की अवधारणा के चलते वर्तमान में ना सिर्फ संयुक्त परिवार बल्कि रिश्तेदारी की डोर भी कमजोर हो चली है, इसके बाद भी हमें ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं जो संयुक्त परिवार और रिश्तों की पक्की डोर की मिसाल पेश करते समाज को संदेश भी दे रहे हैं। इसे चरितार्थ कर दिखाया है बीजापुर के वासम परिवार ने। जिनकी रिश्तेदारियां बीजापुर, भोपालपट्नम, संकनपल्ली, यापला, चिन्नामाटूर से लेकर चंदूर गांव तक हैं।
Read More