हॉन्ग कॉन्ग में भीषण अग्निकांड, 128 मौतें; हाई राइज बिल्डिंग अभी भी शव उगल रही
नई दिल्ली हॉन्ग कॉन्ग की बहुमंजिला इमारतों में लगी भीषण आग ने अब तक 128 लोगों की जान ले ली है. यह आग लगभग आठ दशकों में हॉन्ग कॉन्ग में लगी सबसे भीषण आग है. आग ताई पो स्थित वांग फुक कोर्ट आवासीय परिसर में लगी थी. बुधवार को लगी आग ने बांस की मचान वाली 32 मंजिला ऊंचाई वाली आठ इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया. इमारतों के मलबे से और शव मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ी है. बुधवार को लगी आग बेहद तेजी से
Read More