छत्तीसगढ़-मुंगेली में 581 लाख से बनेगा उच्च स्तरीय पुल, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया शिलान्यास
मुंगेली/लोरमी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मुंगेली जिले के ग्राम कारीडोंगरी में मनियारी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय निवासियों को बधाई दी। ग्राम कारीडोंगरी में निर्माणाधीन यह पुल क्षेत्र के 11 गांवों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा, जिससे वहां के निवासी बारहों महीने निर्बाध आवागमन कर सकेंगे। इस पुल का लाभ दरवाजा, कन्सेरी, अखरार, खाम्ही, घानाघाट, डोंगरिया, कारीडोंगरी, जाकड़बांधा, खुड़िया, महामाई और लमनी गांवों की लगभग 11,000 की आबादी को मिलेगा। पुल का निर्माण 120 मीटर लंबा
Read More