ग्रामीणों ने ग्रामसभा से लौटाया एसडीएम को… आत्म समर्पितों की कॉलोनी निर्माण का विरोध तेज… विरोध में झोड़िया बाड़म में हुई ग्राम सभा
इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा। माओवादी हिंसा पीड़ितों व आत्मसमर्पित माओवादियों के परिवारों के लिए गीदम ब्लॉक के झोड़िया बाड़म में प्रस्तावित आवासीय कॉलोनी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया है। इस सिलसिले में ग्रामीणों ने सोमवार को ग्राम पंचायत झोड़िया बाड़म में ग्राम सभा बुलाई थी। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए प्रशासन की ओर से गीदम एसडीएम विवेक चंद्रा भी दल-बल समेत पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश देने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण किसी भी स्थिति में यहां आवासीय परिसर बनने नहीं देने की बात पर अड़े
Read More