केंद्र सरकार के सीमा शुल्क घटाने का असर सोना-चांदी पर पड़ा, गोल्ड 2000 रु. से ज्यादा गिरा
इंदौर केंद्र सरकार के सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) 9% घटाने का सीधा असर सोना-चांदी पर पड़ा है। पहले शुल्क 15% था जो अब 6% रह गया है। इसके चलते बुधवार को इंदौर और रतलाम में सोना 71 हजार 300 रुपए के एक जैसे रेट पर बिका। दो दिन में 2100 रुपए की गिरावट आई है। लगातार घट रही साने की कीमत गुरुवार को सोना 1,000 रुपये गिरकर 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को पिछले सत्र में गोल्ड की कीमत 71,650 रुपये
Read More