दुनिया के इतिहास का सबसे गर्म दिन 21 जुलाई 2024…, 84 साल का रिकॉर्ड टूटा
लंदन 21 जुलाई 2024 यानी पिछला रविवार धरती के इतिहास का सबसे गर्म दिन था. इससे पहले धरती ने ऐसी गर्मी पिछले साल 6 जुलाई को रिकॉर्ड की थी. यह जानकारी कॉपरनिकल क्लाइमेट चेंज (C3S) सर्विस ने दी है. इसके मुताबिक रविवार को वैश्विक औसत तापमान 17.09 डिग्री सेल्सियस था. जिसने 1940 से अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस भयानक गर्मी की वजह से यूरोप और अमेरिका में हीटवेव और जंगल की आग फैली हुई है. इससे पहले इतना तापमान 6 जुलाई 2024 को रिकॉर्ड किया गया था.
Read More