सीएम ने गायत्री-गणेश मंदिर फ्लाईओवर का नाम अंबेडकर के नाम पर करने की घोषणा की
भोपाल भोपाल के सबसे लंबे GG (गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक) फ्लाईओवर से ट्रैफिक की शुरुआत आज गुरुवार से हो गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने ब्रिज का उद्घाटन किया। सीएम ने ब्रिज का नाम अंबेडकर के नाम पर करने की घोषणा की है। दो साल देरी से बनकर तैयार हुआ ब्रिज आपको बता दें कि, भोपाल का सबसे लंबा फ्लाईओवर है, जो 2734 मीटर का है। करीब दो साल देरी से बनकर तैयार हुए इस फ्लाईओवर के लोकार्पण की अबतक 8 बार तारीखें बदली जा चुकी हैं।
Read More