मृदुल तिवारी का खुलासा: बेघर होने पर गौरव खन्ना ने दिया था खास तोहफ़ा
मुंबई ‘बिग बॉस 19’ से जब मृदुल तिवारी को मिड वीक एविक्शन में बेघर किया गया, तो ‘बड़े भैया’ गौरव खन्ना रो पड़े थे। पूरा घर मृदुल के लिए रोया, पर गौरव का दिल बुरी तरह टूट गया था। वह और मृदुल तिवारी काफी देर तक एक-दूसरे को कसकर गले लगाए रहे। जब मृदुल घर से जा रहे थे, तो गौरव खन्ना ने उन्हें एक चीज दी थी। बहुत से दर्शकों को लगा कि वह रिंग थी, पर अब मृदुल ने खुद खुलासा किया है कि वो क्या चीज थी।
Read More