जंगल में मंगल नहीं है : शिकारी के शिकार का शिकार बनी हिरण — वन विभाग की लापरवाही से गई मासूम जान
घायल अवस्था में तड़पती रही, समय पर मदद नहीं मिली — शुक्रवार को हुआ अंतिम संस्कार दिलीप देवांगन । जगदलपुर/दरभा बस्तर की जैव विविधता से भरपूर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में गुरुवार को वन्यजीव संरक्षण की असलियत उस वक्त सामने आ गई जब एक घायल हिरण राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर तड़पती मिली। अज्ञात शिकारी द्वारा तीर मारकर घायल की गई इस हिरण ने वन विभाग की उदासीनता के कारण दम तोड़ दिया। शुक्रवार को स्थानीय लोगों की उपस्थिति में हिरण का अंतिम संस्कार किया गया। गुरुवार सुबह तीरथगढ़ मार्ग पर ग्रामीणों
Read More