first computer

Technology

कैसे बना था पहला कंप्यूटर, कैसे आया था इसका आइडिया

कंप्यूटर का इतिहास बहुत पुराना है. इसकी शुरुआत प्राचीन काल में हुई थी जब लोग गणना करने के लिए विभिन्न उपकरणों का उपयोग करते थे, जैसे कि अबेकस, जिसे प्राचीन काल से ही गणना के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. 17वीं शताब्दी में,ब्लेज पास्कल नाम के एक फ्रांसीसी गणितज्ञ ने पहला यांत्रिक कैलकुलेटर बनाया था. यह मशीन केवल जोड़ और घटाने के ही काम कर सकती थी. इसके बाद चार्ल्स बैबेज नाम के एक अंग्रेजी गणितज्ञ ने एनालिटिकल इंजन नामक एक और यांत्रिक कंप्यूटर का आविष्कार किया था. हालांकि,

Read More