ईशनिंदा के आरोप में ईरान में मशहूर सिंगर को मौत की सजा सुनाई गई
ईरान ईशनिंदा के आरोप में ईरान में मशहूर सिंगर को मौत की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा गायक पर वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने, अश्लीलता फैलाने समेत कई आरोप लगे हैं। खास बात है कि टाटालू लंबे समय से ईरान की पुलिस की हिरासत में हैं। उन्हें तुर्की की पुलिस ने ईरान के हवाले किया था। सिंगर का नाम आमिर हुसैन मगशोदलू है, जिन्हें टाटालू के नाम से भी जाना जाता है। वह रैप, पॉप और आर एंड बी के लिए काफी फेमस हैं। 37 वर्षीय गायक साल 2018 से
Read More