Explosion in Surat’s textile mill

National News

सूरत की कपड़ा मिल में धमाका, भीषण आग से 2 मजदूरों की मौत, 22 घायल

गुजरात  सूरत के पलसाना इलाके के जोलवा गांव में सोमवार को एक कपड़ा मिल में भीषण हादसा हो गया। मिल में काम के दौरान अचानक एक ड्रम फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तीव्र था कि मिल की दीवारें तक हिल गईं और अंदर काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। धमाके के तुरंत बाद मिल के अंदर आग लग गई। आग की लपटें और घना धुआं देखकर मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लेकिन इस भयावह हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई,

Read More
error: Content is protected !!