EPFO का नया तोहफा: अब चंद क्लिक में मिलेगी PF डिटेल्स की पूरी जानकारी
नई दिल्ली अगर आप भी प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं और EPF के तहत रजिस्टर्ड हैं तो एक नया फीचर लॉन्च हुआ है. EPFO ने पासबुक लाइट फीचर शुरू किया है. अब सदस्य बिना लॉग इन, बस एक क्लिक में पूरे PF अकाउंट का ब्यौरा देख सकते हैं. सीधे पोर्टल से ही अपने पीएफ अकाउंट की डिटेल देख सकेंगे. अभी तक पीएफ बैलेंस या ट्रांजेक्शन के देखने के लिए अलग से पासबुक पोर्टल पर लॉग इन करना पड़ता था, लेकिन नए पासबुक लाइट फीचर से यह दिक्कत भी समाप्त
Read More