किसान की फिर पन्ना में चमकी किस्मत… खेत में शुरू की थी खदान, अब मिला 4.24 कैरेट का हीरा
पन्ना पन्ना में एक किसान की तकदीर उस वक्त बदल गई, जब उसे खेत में खुदाई के दौरान एक बेशकीमती हीरा मिला. यह हीरा 4.24 कैरेट का बताया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. किसान ने यह हीरा हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है, जहां इसे नीलामी के लिए रखा जाएगा. पन्ना जिले को देशभर में हीरों की धरती कहा जाता है. यहां की मिट्टी कब किसे रंक से राजा बना दे, कोई नहीं जानता. ऐसा ही कुछ हुआ गहरा गांव
Read More