Croatia

International

क्रोएशिया में राष्ट्रपति चुनाव का शुरू हुआ मतदान, रूस समर्थक मिलानोविक रेस में सबसे आगे

जेगरेब। क्रोएशिया में रविवार को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो रहा है। राष्ट्रपति पद की रेस में रूस समर्थक माने जाने वाले जोरान मिलानोविक सबसे तगड़े दावेदार हैं। गौरतलब है कि मिलानोविक क्रोएशिया के निवर्तमान राष्ट्रपति हैं और एक बार फिर उनके ही इस पद पर बैठने की उम्मीद है। मिलानोविक का सामना मुख्य तौर पर क्रोएशिया की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार ड्रागन प्रीमोराक से है। साथ ही छह अन्य उम्मीदवार भी हैं। 29 दिसंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में मिलानोविक ने आराम से जीत दर्ज

Read More