सीओपी के मेजबान देश अपने वादों के विपरीत तेल और गैस उत्पादन 33 प्रतिशत बढ़ाएंगे: रिपोर्ट
नई दिल्ली संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन के पिछले, वर्तमान और अगले मेजबान क्रमश: अजरबैजान, संयुक्त अरब अमीरात और ब्राजील 2035 तक अपने संयुक्त तेल व गैस उत्पादन में 33 प्रतिशत की वृद्धि करने वाले हैं, जो एक नए विश्लेषण के अनुसार मजबूत वैश्विक जलवायु कार्रवाई को लेकर उनकी प्रतिबद्धताओं के विपरीत है। अमेरिका में स्थित शोध समूह ‘ऑयल चेंज इंटरनेशनल’ द्वारा उद्योग डेटा का उपयोग करते हुए किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि यूएई और ब्राजील 2035 तक क्रमशः 37 प्रतिशत और 38 प्रतिशत उत्पादन बढ़ाने की
Read More