नए डीएम के 24 घंटे के अल्टीमेटम पर 24 करोड़ का प्रोजेक्ट चल पड़ा… अब बूझेगी गीदम की प्यास…
कलेक्टर दीपक सोनी के प्रयास से बंद पड़ा छिंदनार वाटर प्रोजेक्ट हुआ शुरू जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के पानी से बुझेगी हजारों की प्यासद इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में 24 करोड़ की पेयजल से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना पेंडिंग पड़ी थी। गर्मी में पेयजल की दिक्कत की सूचना नए डीएम को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए।और इसके बाद उन्होंने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परियोजना खंड द्वारा 24 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से निर्मित छिंदनार ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के कासोली फिल्टर
Read More