राजधानी भोपाल के वन विहार में तितलियों का पहला सर्वे, 27 प्रजातियां हुईं चिह्नित
भोपाल झीलों की नगरी भोपाल की जैव विविधता को जानने के लिए भोज वेटलैंड में तितलियां की गणना शुरू हो गई है। यह गणना बारिश के मौसम में शुरू होती है, जो कि नवबंर तक जारी रहती है। वन विहार में भोपाल बर्ड्स के तत्वावधान मे तितली सर्वे का पहला चरण आयोजित किया गया। इस सर्वे में तितलियों की 27 प्रजातियों को चिह्नित किया गया। इस सर्वे में तितलियों पर कार्य करने वाले शोधकर्ताओं, विधार्थियों एवं विज्ञानियों ने भाग लिया। वन विहार के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभागियों द्वारा आयोजित यह
Read More