budha talab

CG breakingDistrict Raipur

व्यवस्था : केवल एक सौ से कम संख्या में ही प्रदर्शनकारी कर सकेंगे बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर शांतिपूर्ण आंदोलन

एक सौ से अधिक लोगों के प्रदर्शन के लिए राज्योत्सव मैदान के सामने नया धरना स्थल निर्धारित जनसुविधा को ध्यान में रख जिला प्रशासन का निर्णय इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर / रायपुर शहर के बूढा तालाब के सामने के धरना स्थल पर अब केवल एक सौ की संख्या में ही प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण आंदोलन कर सकेंगे।इसके लिए भी प्रशासन से विधिवत अनुमति लेनी होगी। बूढा तालाब के सामने के वर्तमान धरना स्थल पर केवल शांतिपूर्ण आंदोलन की ही अनुमति रहेगी। यहाँ किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस की अनुमति नही होगी।

Read More