बॉयफ्रेंड को खेल-खेल में सूटकेस में ही बंदकर सो गई प्रेमिका, उठी तो मरा मिला
फ्लोरिडा. अमेरिका के फ्लोरिडा में हैरान कर देने वाले मामले में महिला ने अपने प्रेमी को खेल-खेल में सूटकेस में बंद कर दिया और वह सो गई। जब जागी तो आनन-फानन में उसने सूटकेस खोला तो अंदर प्रेमी की दम घुटकर मौत हो गई थी। चार साल बाद मामले में महिला को अदालत ने दोषी ठहराया है। पुलिस ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को सबूत के तौर पर वीडियो भी दिखाए। वीडियो महिला के फोन से फिल्माए गए थे, जिसमें प्रेमी चिल्ला रहा था और सूटकेस खोलने की विनती कर
Read More