शाम का मज़ेदार नाश्ता: उबली मूंगफली की चाट, बस एक बार खाओ और हो जाओ दीवाने!
नई दिल्ली शाम के नाश्ते में ज़्यादातर लोग समोसा या फिर पकौड़े खाना पसंद करते हैं। लेकिन यह सेहत के लिए हेल्दी नहीं है। तो अगर आप शमा के नाश्ते में कुछ चटपटा और हेल्दी खाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ‘उबली हुई मूंगफली की चाट’। मूंगफली चाट का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने से आपका मन नहीं भरेगा। साथ ही ये शानदार चाट (Peanut Chaat Recipe) रेसिपी मिनटों में बनकर तैयार होगी। अगर आप हर रोज़ मूंगफली खाते हैं तो
Read More