black deer

Madhya Pradesh

भोपाल इज्तिमा से मुंबई लौट रहे तीन लोगों की कार से 60 किलो मांस जब्त किया, काले हिरण के शिकार की आशंका

महू  इंदौर के महू में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने कार में वन्य प्राणी का मांस ले जाते तीन लोगों को मंगलवार अलसुबह गिरफ्तार कर लिया। करीब 60 किलो यह मांस काले हिरण का बताया जा रहा है, लेकिन इसकी अधिकृत पुष्टि करने के लिए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। शक इसलिए- एक पैकेट पर लिखा था काली हड्‌डी हर पैकेट पर एक व्यक्ति का नाम लिखा ​था। एक पैकेट पर काली हड्डी लिखा था। इसी में काले हिरण का मांस होने

Read More
Madhya Pradesh

बरखेड़ा सालम गांव में मिला काले हिरण का शव

भोपाल  भोपाल से करीब 40 किमी दूर बरखेड़ा सालम गांव में काले हिरण का शव मिला है। ग्रामीण वीर सिंह मेवाड़ा ने मंगलवार सुबह शव दिखने की सूचना वन विभाग को दी थी। दोपहर में पहुंची वन विभाग की टीम ने काले हिरण के शव को कब्जे में लिया। भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में काले हिरण के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। गर्दन के पास गहरा घाव शुरुआती जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि काले हिरण की उम्र करीब पांच साल थी। उसकी गर्दन के

Read More
Madhya Pradesh

दमोह में काले हिरण का गोली मारकर किया शिकार, एक आरोपी गिरफ्तार; दूसरा फरार

दमोह दमोह जिले के हटा वन परिक्षेत्र के रनेह गांव में एक खेत में काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। काले हिरण के शिकार की सूचना मिलने पर रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह और हटा वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी अमले के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को आता देख शिकारी मौके से भाग गए। वहीं एक शिकारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसके पास से काले हिरण को बरामद कर वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय हटा भेजा है। रनेह थाना पुलिस और हटा

Read More