भारतमाला रोड भू-अर्जन घपला : जगदलपुर निगम कमिश्नर सस्पेंड…
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर। भारतमाला सड़क प्रोजेक्ट के रायपुर-विशाखापट्नम पार्ट में अभनपुर-आसपास भूअर्जन में तीन साल पहले तकरीबन 50 करोड़ रुपए के घोटाले में जगदलपुर के मौजूदा निगम कमिश्नर तथा राज्य प्रशासनिक सेवा के आला अफसर निर्मल कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। रायपुर प्रशासन दो साल पहले अपर कलेक्टर तथा ज्वाइंट कलेक्टर की टीम से भूअर्जन की शिकायतों की जांच करवाई थी, जो सही पाई गई थीं। उच्चस्तरीय जांच रिपोर्ट में माना गया कि उस वक्त अभनपुर इलाके में सड़क के जिले जितनी जमीन का अधिग्रहरण किया गया,
Read More