नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता : अब माड़ में कुल 31 ढेर… सेंट्रल कमेटी लीडर बशव राजू के मारे जाने की पुष्टि
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर/नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में ब़ुधवार 21 मई की सुबह पुलिस के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ऐतिहासिक सफलता पाई है। नक्सल मोर्चे पर इतिहास रचते हुए, जिस नक्सली नेता की देश भर की सुरक्षा एजिंसीयो को तलाश थी उसे DRG के जवानों ने मार गिराया। एक करोड़ का ईनामी नक्सली नेता नक्सल कमेटी के जनरल सेक्रेटरी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू समेत अब तक 30 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में कई अन्य (CC)
Read More