अमरावती हाई कोर्ट: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में मारे गए माओवादी बसव राजू के शव सौंपने की याचिका पर सुनवाई की…
इम्पेक्ट न्यूज। अमरावती, 25 मई 2025। आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में शनिवार, 24 मई 2025 को दो रिट याचिकाओं (संख्या 13928 और 13929) पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपने रिश्तेदारों, सज्जा वेंकट नागेश्वर राव (उर्फ राजन्ना/येसम्मा/नवीन) और नंबाला केशव राव (उर्फ बसवराज) के शवों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपने की मांग की थी। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने शव सौंपने से इनकार कर दिया और उन्हें वहां से भगा दिया गया। याचिकाकर्ताओं का पक्ष याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश
Read More