उमरिया के एक गाँव में नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों ने अनूठी शपथ ली
उमरिया नशा हर बुराई की जड़ होता है। इसका परिणाम स्वास्थ हानि तो है ही, साथ ही ये किसी हादसे, दुर्घटना या जुर्म का कारण तक बनता है। इन सभी बुराईयों से बचने के लिए मध्य प्रदेश के उमरिया जिले की करकेली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले पठारीकला गांव में हील ही में पूरे गांव ने नशा मुक्ति से जुड़ा एक ऐसा कदम उठाया है, जिसके चर्चा सिर्फ उमरिया में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में होने लगी है। दरअसल, गांव के सभी जनजातीय ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर शराब
Read More