auction in London

International

लंदन में नीलामी को तैयार गांधी की दुर्लभ प्रतिमा, संग्रहकर्ताओं में बढ़ी उत्सुकता

लंदन ब्रिटेन में लंदन के प्रतिष्ठित टैविस्टॉक स्क्वायर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के शुरुआती डिज़ाइन का एक 27 सेंटीमीटर ऊँचा कांस्य मिनिएचर मॉडल अगले सप्ताह इंग्लैंड में नीलामी के लिए रखा जाएगा। इसकी अनुमानित कीमत 6,000 से 8,000 पाउंड तय की गई है।यह मॉडल पोलिश मूर्तिकार फ्रेडा ब्रिलिएंट द्वारा तैयार उस मूल विज़न का पहला और पूरा रूप माना जाता है, जिसके आधार पर 1968 में ब्लूम्सबरी स्थित टैविस्टॉक स्क्वायर में गांधी प्रतिमा स्थापित की गई थी।  सितंबर 2024 में इसी प्रतिमा के प्लिंथ पर “रेस-एग्रेवेटेड” ग्रैफिटी से

Read More
error: Content is protected !!