Arijit Singh

Madhya Pradesh

आज इंदौर में रिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट, शो से पहले जमा कराया 30 लाख रुपये एडवांस टैक्स

इंदौर  सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव कंसर्ट शो के चलते शनिवार दोपहर 12 बजे से पटेल नगर क्रासिंग हाईवे से दस्तूर चौराहा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा होते हुए देवास नाका तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। सी-21 एस्टेट ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात डायवर्सन और पार्किंग तक की व्यवस्था का प्लान तैयार किया है। कनाड़िया की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे से बेस्ट प्राइज और वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई 2 रोड से होगा।

Read More