शाबाश जांबाज जवानों… सबसे दुरूह काले पहाड़ की फतेह पर बधाई…
सुरेश महापात्र। बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन इस समय अपने चरम पर है। पहले मैदानी क्षेत्रों से माओवादियों को बैकफुट पर जाना पड़ा इसके बाद घने जंगलों में छिपी उनके सुरक्षित ठिकाने ढहाए गए… फिर अबूझमाड़ का सबसे अभेद्य किला जवानों ने अपने काबू में किया। अब सुदूर दक्षिण—पश्चिम बस्तर बीजापुर जिला के अंतिम छोर पर तेलंगाना से सटे पहाड़ी श्रृंखलाओं में भी माओवादियों कि किलेबंदी विफल हो चुकी है। सबसे अभेद्य कुर्रेगुटा की पहाड़ी श्रृंखलाओं में इस समय बड़े हिस्से पर फोर्स का कब्जा है। यहां
Read More