नए साल का छत्तीसगढ़ का पहला अंगदान: 18 वर्षीय युवक ने बचायी तीन जान…
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर। रायपुर स्थित एम्मस अस्पताल में शनिवार को हुआ प्रदेश का 11वा अंगदान. 18 वर्षीय आर्यन्स आडिल ने अपने दोनों किडनी और लीवर दान देकर तीन नवयुवकों को जीवदान दिया. छत्तीसगढ़ के नौजवान दानवीरों की श्रृंखला में चंगोराभाटा का आर्यन्स आदिल आडिल का नाम भी शनिवार की शाम 01 फ़रवरी 2025 को शामिल हुआ. पिता असीम कुमार आडिल तथा माता वर्षा आडिल की आँखों का तारा उनका 18 वर्षीय बच्चा आर्यन्स 29 जनवरी की शाम जेइइ नीट की परीक्षा ख़तम करके घर लौटते समय दुर्घटना ग्रस्त होने की
Read More