Alka Yagnik

Movies

अलका याग्निक हुईं वायरल अटैक का श‍िकार, सुनाई देना हुआ बंद, शॉक में स‍िंंगर

मुंबई 90s में बॉलीवुड के कई बेहद पॉपुलर और आइकॉनिक गानों को आवाज देने वाली सिंगर अलका याग्निक को एक रेयर न्यूरो समस्या हो गई है. सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए अलका ने बताया कि अब वो सुन नहीं पा रही हैं. अलका ने बताया कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद ये समस्या हुई है और एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए उन्हें ये एहसास हुआ कि वो सुन नहीं पा रही हैं. अलका ने अपनी समस्या के बारे में जानकारी देते हुए फैन्स और

Read More