2026 में दुनिया पर मंडराया संकट? एलियन हमला, महाभूकंप और तीसरे विश्व युद्ध की बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां
वाशिंगटन बुल्गारिया की प्रसिद्ध अंधी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सदियों से लोगों को आकर्षित करने के साथ-साथ डराती भी रही हैं। उन्हें बाल्कन की नॉस्त्रेदमस भी कहा जाता है। जैसे-जैसे वर्ष 2026 नजदीक आ रहा है, दुनिया भर में एक बार फिर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जाता है कि 1911 में जन्मीं और 1996 में दिवंगत हुईं वांगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा उर्फ बाबा वेंगा ने कई घटनाओं की भविष्यवाणी बहुत पहले ही कर दी थी। जैसे 9/11 हमला, प्रिंसेस डायना की मौत
Read More