Airbus A320 में नई तकनीकी खामी का खुलासा, दर्जनों विमानों की उड़ान संचालन पर असर
नई दिल्ली विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरबस (Airbus) ने सोमवार को बताया कि उसके कई A320-परिवार के विमानों के फ्यूज़लेज पैनल (Fuselage Panels) में एक औद्योगिक गुणवत्ता समस्या (Industrial Quality Issue) का पता चला है। उद्योग सूत्रों के अनुसार इस संदिग्ध उत्पादन दोष के कारण कंपनी के कुछ विमानों की डिलीवरी में देरी होने की आशंका है जिससे एयरबस के चुनौतीपूर्ण वार्षिक डिलीवरी लक्ष्यों को झटका लग सकता है। क्या है समस्या? सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह समस्या कई दर्जन A320 परिवार के
Read More