भारत में आया सबसे सस्ता AI स्मार्टफोन, 4,999 में मिल रहे 10,000 रुपये वाले फोन के फीचर्स
नई दिल्ली भारत में आज नए स्मार्टफोन ब्रांड ने दस्तक दी है, जिसका नाम AI+ है. ये ब्रांड NxtQuantum Shift Technologies कंपनी के अंदर काम करेगा. इस कंपनी के CEO और फाउंडर माधव सेठ हैं, जो पहले Realme की भी कमान संभाल चुके हैं. AI+ के तहत Pulse और Nova 5G हैंडसेट को लॉन्च किया गया है. Ai+ Pulse की शुरुआती कीमत 4999 रुपये है, जिसमें 4GB Ram और 64GB स्टोरेज मिलेगी. इसके अलावा दूसरे वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये है. इस हैंडसेट की पहली सेल 12 जुलाई को होगी.
Read More