पाकिस्तान-करांची में ब्रेस्ट मिल्क बैंक को इस्लाम के खिलाफ बताकर बंद कराया, UN की सलाह की सलाह बेअसर
कराची. पाकिस्तान में ब्रेस्ट मिल्क बैंक को लेकर बवाल मच गया है। कराची के एक अस्पताल ने प्रीमैच्योर (समय से पहले जन्मे) बच्चों के लिए देश का पहला ब्रेस्ट मिल्क बैंक शुरू किया था, लेकिन धार्मिक नेताओं द्वारा इसे गैर-इस्लामी घोषित करने के बाद इसे बंद करना पड़ा। बता दें पाकिस्तान में से हर 1000 नवजात शिशुओं में 39 की मौत हो जाती है। यह आंकड़ा दक्षिण एशिआ में सबसे ज्यादा है। यूएन की सलाह की मानें तो इस ब्रेस्ट मिल्क बैंक से बच्चों की जान बचाई जा सकती है।
Read More