Saturday, January 24, 2026
news update

Afghanistan takes tough stand on Pakistani attack

International

पाकिस्तानी हमले पर अफ़ग़ानिस्तान का कड़ा रुख: मासूमों की मौत का बदला ‘सही समय पर’ लेने का ऐलान

काबुल  पाकिस्तानी हवाई हमले से सख्त नाराज अफगानिस्तान ने दावा किया है कि वो पड़ोसी देश को इसका ठीकठाक जवाब देगा। पक्तिका, खोस्त और कुनार में पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक को काबुल ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करार दिया। अफगान सरकार के मुताबिक इस हमले में 10 नागरिकों ने जान गंवाई, जिनमें 9 बच्चे शामिल हैं। ये हमला पाकिस्तान की ओर से खोस्त के रिहायशी इलाकों में किया गया, तो वहीं कुनार और पक्तिका को भी निशाना बनाया गया और वहां 4 लोग घायल हो गए। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह

Read More
error: Content is protected !!