फराह खान के कुक दिलीप की बिग बॉस 20 एंट्री, अभिषेक बजाज से लिए स्पेशल टिप्स
मुंबई फराह खान के नए यूट्यूब व्लॉग में एक बार फिर उनके कुक दिलीप अपने खास अंदाज में नजर आए। इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के साथ दोनों ने मस्ती की। जब फराह और दिलीप ठेचा चिकन बनाने की तैयारी कर रहे थे, तो दिलीप ने अपने आगे के प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘जब अभिषेक आएंगे, तो मैं उनसे कुछ टिप्स लूंगा। मैं भी बिग बॉस जाना चाहता हूं।’ अभिषेक बजाज के किचन में कदम रखते ही दिलीप ने बिना समय गंवाए कहा, ‘सर, मुझे
Read More