A tree in the name of mother

Madhya Pradesh

एक पेड़ माँ के नाम: स्व. श्रीमती पूजा थापक की स्मृति में जनसम्पर्क परिसर में रोपा हरसिंगार का पौधा

भोपाल जनसंपर्क विभाग की होनहार सहायक संचालक श्रीमती पूजा थापक की दो दिन पहले हुई असामयिक मृत्यु ने विभागीय अमले को झकझोर कर रख दिया है। स्व. श्रीमती पूजा थापक की स्मृति में संचालनालय परिसर में शुक्रवार को जनसम्पर्क संचालनालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने "एक पेड़ मां के नाम" के तहत हरसिंगार का पौधा रोपित किया। अपर संचालक श्री जी. एस. वाधवा ने कहा है कि विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने संकल्प लिया है कि हम सभी स्व. श्रीमती पूजा थापक की स्मृति में लगाए गए पौधे को वृक्ष बनने तक

Read More