खेल मंत्रालय ने 64 दिवसीय फिट इंडिया दौड़ के लिए पुणे के ‘इन्फ्लूएंसर’ के साथ गठजोड़ किया
नयी दिल्ली खेल मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम फिट इंडिया ने अपनी 64 दिवसीय दौड़ के लिए अल्ट्रा-धावक और ‘इन्फ्लूएंसर’ आशीष कासोदकर की अगुवाई वाले पुणे स्थित सिंपल स्टेप्स फिटनेस के साथ गठजोड़ किया है। यह दौड़ 24 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश की डोंग घाटी से शुरू हुई, जहां भारत अपना पहला सूर्योदय देखता है। इसका समापन अगले साल गणतंत्र दिवस पर गुजरात के गुहार मोती में होगा, जो देश का आखिरी सूर्यास्त स्थल है। मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इस साझेदारी से फिटनेस को जीवनशैली बनाकर फिट इंडिया मिशन को
Read More