Saturday, January 24, 2026
news update

100 e-buses to run at a cost of Rs 10 crore

Madhya Pradesh

महा̃काल नगरी में बड़ा ट्रांसपोर्ट अपग्रेड: 10 करोड़ की लागत से दौड़ेंगी 100 ई-बसें, डिपो निर्माण शुरू

उज्जैन  धार्मिक पर्यटन नगरी उज्जैन यात्रियों को ई-बस की सुविधा देने की तैयारी है। इसके लिए सुविधायुक्त ई-बस डिपो का निर्माण होगा। जहां एक समय में 100 ई-बस पार्क हो सकेंगी और सर्विसिंग व चार्जिंग की सुविधा भी रहेगी। 10 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट के लिए दो कंपनियां ने रुचि दिखाई है। हालांकि तकनीकी कमी के बाद एक ही कंपनी की निविदा शेष है जिसे निर्णय के लिए निविदा समिति को भेजा है। मक्सीरोड स्थित पुराने सिटी बस डिपो को अब ई-बस डिपो के रूप में विकसित किया जाएगा।

Read More
error: Content is protected !!