Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा थाना खरगापुर का किया गया औचक निरीक्षण

टीकमगढ़
 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा दिनांक 03.08.24 की देर रात्रि थाना खरगापुर का औचक निरीक्षण कर रात्रि गस्त, थाने के मालखाना, थाने के रजिस्टर, पेंडेंसी, गुंडा- बदमाश रजिस्टर, हवालात, थाना भवन की साफ सफाई,पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम  व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस एंट्री चेक कर थाने के सभी रजिस्टर अपडेट रखने एवं साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सही तरीके से रखने हेतु,साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को थाने पर नियमित वर्दी में रहने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश , निगरानी बदमाशों , संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों  पर नजर रखने हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों द्वारा थाने पर आकर शिकायत करने पर जांच कर उनकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करने एवं शिकायतकर्ताओं से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।थाने पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया।

error: Content is protected !!