Friday, January 23, 2026
news update
Movies

सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा, ‘जाट 2 इससे भी अच्छी होगी’, जल्द होगी रिलीज

इंदौर
सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 69.4 करोड़ रुपये की कमाई की। रणदीप हुड्डा के साथ सनी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा, जिसके बाद निर्माताओं ने ‘जाट 2’ की घोषणा कर दी।

इस खबर ने फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। सनी ने वादा किया है कि ‘जाट 2’ पहली फिल्म से भी बेहतर होगी। उन्होंने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जल्द शुरू करने की जानकारी साझा की, जिसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे।

सनी का फैंस के लिए खास संदेश
    सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे हरी-भरी नेचर के करीब किसी जगह पर टहलते हुए फैंस से जुड़े। उन्होंने कहा कि आपने मेरे ‘जाट’ को ढेर सारा प्यार दिया। मैं वादा करता हूं कि ‘जाट 2’ इससे भी शानदार होगी।
    सनी को प्रकृति प्रेमी हैं। उन्होंने कई दफा इसकी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि आपका प्यार ही मेरी ताकत है। ‘जाट’ की सफलता में आपका जोश और उत्साह शामिल है। अपने वीडियो शेयर करते रहें।

‘जाट’ और ‘जाट 2’ की खास बातें
    ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है, जिसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, सायमी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और अन्य कलाकार हैं। उर्वशी रौतेला ने ‘टच किया’ गाने में खास भूमिका निभाई, जबकि मुरली शर्मा ने कैमियो किया।
    ‘जाट 2’ का निर्देशन भी गोपीचंद मालिनेनी करेंगे। इसे टीजी विश्व प्रसाद, नवीन येर्नेनी और वाई. रवि शंकर प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि, ‘जाट 2’ की कास्ट और अन्य डिटेल्स की जानकारी सामने नहीं आई है। सनी की ‘बॉर्डर 2’ की तैयारियां भी फैंस के लिए बड़ी खबर है।

 

error: Content is protected !!