Saturday, January 24, 2026
news update
Sports

इंडियन वेल्स के अंतिम क्वालीफाइंग राउंड में हारे सुमित नागल

इंडियन वेल्स
भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट के अंतिम क्वालीफाइंग दौर में दक्षिण कोरिया के सियोंग चान होंग को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद हार गए।

मंगलवार को खेले गए इस मैच में 26 वर्षीय नागल को 6-2, 2-6, 6-7 (4-7) से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले नागल ने क्वालीफाइंग के पहले दौर में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले अमेरिका के खिलाड़ी स्टीफन डोस्टानिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया था।

क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में हारने के बावजूद नागल को 10 रैंकिंग अंक और 14400 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली।

नागल इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे। उन्होंने चेन्नई चैलेंजर्स का खिताब जीता था। इससे वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने में सफल रहे थे। इसके बाद वह हालांकि पुणे और दुबई में खेली गई प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

 

error: Content is protected !!